Advt. No. 22/2025 विज्ञापन सं०-22/2025
Registration Start Date: 11-03-2025 11:00:00
Registration End Date: 08-04-2025 11:55:00
Payment Last Day: 08-04-2025 11:55:00
Application Last Date: 08-04-2025 11:55:00
स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना के अन्तर्गत फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के माध्यम से प्राप्त अधियाचना के आलोक में सुयोग्य उम्मीदवारों (जो भारत के नागरिक हों) से विहित प्रपत्र में आयोग के वेबसाईट www.btsc.bihar.gov.in पर दिनांक-11.03.2025 से 08.04.2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
Applications are invited from eligible candidates (who are citizens of India) in the prescribed format through the BTSC website www.btsc.bihar.gov.in from 11.03.2025 to 08.04.2025 for regular appointment to the vacant posts of Pharmacist under the Health Department, Bihar Patna.
Total Posts: 2473
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताः-
(i) इन्टरमीडियट/10+2 (विज्ञान) में उत्तीर्णता।
(ii) साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन फार्मेसी के सभी पार्ट (I, II एवं III) में उत्तीर्णता एवं तत्संबंधी प्रमाण-पत्र रहना आवश्यक होगा।
(iii) अभ्यर्थी को बिहार फार्मेसी काउन्सिल से रजिस्ट्रीकृत होना आवश्यक होगा।
टिप्पणीः- बी० फार्मा० एवं एम० फार्मा० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी डी० फार्मा० उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा - आयोग सभी अभ्यर्थियों के लिए Computer Based Test के माध्यम से लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करेगा।
परीक्षा का पाठ्यक्रमः-
(a) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
(b) परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे।
(c) अधियाची विभाग द्वारा निर्धारित Diploma in Pharmacy स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे। उक्त पाठ्यक्रम आयोग के Website पर अलग से प्रकाशित किया जाएगा।
परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर हेतु 01 अंक देय होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर हेतु (0.25) 1 अंक काटा जाएगा।
Recommended book for the preparation of Recruitment Exams, PHARMACIST RECRUITMENT EXAM, NIRALI PRAKASHAN, PUNE
To know more about the book:
Click here
To attempt topic-wise and syllabus wise MCQ practice tests
Click here
Official link to download the advertisement file and apply:
Click here
To Join our WhatsApp Community
Click here